कवर्धा ! सड़क पर लावारिश बैठी गौ माता के हित के लिए आदिवासी युवा नेता कामू बैगा ने नगर पालिका परिषद कवर्धा को ज्ञापन के माध्यम से चेतावनी देते हुए कहा कि अगर दस दिनों के भीतर गौ माता को रास्ते से हटाकर उनके रहने के लिए एक अच्छा व्यवस्था नहीं बनाया गया तो शहर के सड़कों में दुर्घटना के शिकार हो रहे गौ माताओं को सड़क से उठाकर पूरा नगर पालिका परिषद कवर्धा कार्यालय में डाल दिया जाएगा ।
जिसकी जिम्मेदार स्वयं नगर पालिका परिषद कवर्धा होगा।
ज्ञापन सौंपने के दौरान सलीम पारधी, प्रहलाद धुर्वे, विजय सिंद्राम, महेश धुर्वे, रामकुमार धुर्वे, हेमलाल धुर्वे व् आशीष राजपूत उपस्थित रहे।




